फतेहपुर। नीति आयोग के बजट से जिले के 42 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प अधूरा है। प्रति स्कूल करीब 14 लाख रुपये खर्च के बाद स्कूल भवनों की फर्श पर सिर्फ टाइल्स दिख रहे हैं। इसके बाद आठ महीने से काम बंद है।
जिले 42 स्कूल भवनों का कायाकल्प कराने के लिए नीति आयोग ने चिरिनत किया था इन सभी स्कूलों में 14 बिंदुओं में कायाकल्प होना था। बड़ी तेजी के साथ ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने काम भी शुरू कराया। इसके तहत इन सभी स्कूलों को फर्श में टाइल्स लगाए गए। इसके बाद काम बंद हो गया। योजना के तहत स्कूलों में रंगाई पुताई, मरम्मत, दरवाजा खिड़कों, ब्लैकबोर्ड, इंटरलाकिंग आदि काम प्रस्तावित हैं। एक स्कूल में औसतन 14 लाख खर्च का प्रावधान है, एक साल का अरसा गुजर रहा, लेकिन स्कूल भवन जस की तस हालत में ही हैं।