सावन के हर सोमवार को इन शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मी वालंटियर के रूप में कावंड़ियों की करेंगे सहायता, देखें इस जनपद के बीएसए साहब का आदेश


सावन के हर सोमवार को इन शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मी वालंटियर के रूप में कावंड़ियों की करेंगे सहायता, देखें इस जनपद के बीएसए साहब का आदेश

श्रावण मास में सोमवार के दिन काफी तादाद में कांवड़ियों , श्रद्धालुओं की भीड़ गोला में इकट्ठा होती है । इससे विद्यालय में छात्रों को आने – जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की आशंका रहती है । इस लिए सभी बोर्ड के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे ।

बीएसए डॉ . लक्ष्मीकांत पांडेय और डीआईओएस डॉ . अमरकांत सिंह ने बताया कि 18 जुलाई , 25 जुलाई , एक अगस्त , आठ अगस्त को पड़ने वाले सोमवार को समस्त राजकीय , वित्तविहीन सीबीएसई , आईसीएसई विद्यालय बंद रहेंगे । डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।