विद्यालय में कम मिली बच्चों की संख्या, बीईओ ने लगाई फटकार

सगड़ी। तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लाक के कई परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में समय से उपस्थित होने, बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन करने और शत-प्रतिशत छात्रों का विद्यालय में उपस्थित कराने पर जोर दिया। 



खंड शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय रजादेपुर कादीपुर, प्राथमिक विद्यालय पूनापार, कंपोजिट विद्यालय धनछुला, प्राथमिक विद्यालय लेनुआपुर पीपरपाती, जूनियर विद्यालय मसोना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जूनियर विद्यालय मसोना में कुल 15 बच्चे नामांकित है, जिसमें मौके पर 7 ही बच्चे उपस्थित पाए गए। यहां तीन अध्यापक कार्यरत हैं। नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया और कहा गया अगर नामांकन में वृद्धि नहीं होगी तो कार्रवाई की जाएगी। कंपोजिट विद्यालय रजादेपुर कादीपुर में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी।