बीएसए के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षामित्र


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।

बैरहना, त्रिवेणी रोड, कीडगंज, मुट्ठीगंज के विद्यालयों में शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। कीडगंज में शैक्षणिक गुणवत्ता बहुत ही न्यूनतम स्तर थी और उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में जूनियर शिक्षिकाओं व शिक्षामित्र की डायरी अपूर्ण मिली। कक्षा छह से आठ तक की शैक्षणिक गुणवत्ता कक्षानुरूप नहीं मिली। नखास कोहना में बच्चों को अंग्रेजी विषय में सही उच्चारण, लय, अल्प विराम, पूर्ण विराम, शुद्ध पठन का अभ्यास करवाने के लिए कहा गया।