: बेसिक स्कूलों में सुचारु रूप से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों की संबद्धता कार्यालयों से समाप्त करने का आदेश पूर्व में जारी हो चुका है। समीक्षा में पाया गया है कि अब भी सभी शिक्षक अपने विद्यालय में नहीं लौटे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को पत्र लिखा है।
निर्देशित किया है कि बीआरसी या मुख्यालय से संबद्ध शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर उनके मूल विद्यालय भेजा जाए। साथ ही बीएसए इस आशय का प्रमाणपत्र भी देंगे कि अब कोई शिक्षक संबद्ध नहीं है। यह प्रमाणपत्र कार्यालय की ई-मेल आइडी schoolshikshassa@gmail.com पर एक सप्ताह के भीतर देना होगा।
निर्देशित किया है कि बीआरसी या मुख्यालय से संबद्ध शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर उनके मूल विद्यालय भेजा जाए। साथ ही बीएसए इस आशय का प्रमाणपत्र भी देंगे कि अब कोई शिक्षक संबद्ध नहीं है। यह प्रमाणपत्र कार्यालय की ई-मेल आइडी schoolshikshassa@gmail.com पर एक सप्ताह के भीतर देना होगा।