निरीक्षण में नियमों के विपरीत बनता मिला मिड-डे-मील


चंदौली, । चकिया में स्थित जिला पंचायत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एमडीएम के जिला समन्वयक के निरीक्षण में मध्याह्न भोजन में खामियां पायी गई है। एमडीएम का भोजन नियमों के विपरीत लकड़ी पर बनाया जा रहा था। वहीं मिन्यू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा था। इसपर एमडीएम के जिला समन्वयक ने इस संबंध में रिपोर्ट बीएसए को प्रस्तुत किया। बीएसए ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीआईओएस को पत्र भेजा है।

एमडीएम के जिला समन्वयक नीरज सिंह ने चकिया जिला पंचायत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य दीपिका सिंह तोमर एवं चार सहायक अध्यापक मौजूद थे। वहीं विद्यालय में पंजीकृत 87 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ छात्र ही उपस्थित पाए गए। विद्यालय में मिन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बनाया जा रहा था। मिन्यू के अनुसार मंगलवार को चावल व दाल बनाया जाना था। जबकि चावल व सब्जी बनायी गई थी। एमडीएम पंजिका के अवलोकन में 27 जुलाई को 68 बच्चे, 23 को 64 और 25 जुलाई को 68 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। इसी तरह पूर्व में छात्रों की उपस्थिति दिखायी गई थी। वहीं एमडीएम नियमों के विपरीत लकड़ी पर बनाया जा रहा