कक्षा में बंद रहा छात्र, शिक्षक चले गए घर


 

सूचना पर बीईओ ने विद्यालय पहुंच की जांच, छात्र के बयान भी दर्ज किए 
बेलाताल (महोबा) ब्लॉक जैतपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है विद्यालय की छुट्टी होने के बाद एक छात्र क्लास रूम में सोता रह गया और विद्यालय बंद कर चले गए। छुट्टी के तीन घंटे बाद जब छात्र जागा और चीख-पुकार मचाई तो मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे । शिक्षकों ने कक्ष का ताला खोलकर छात्र को बाहर निकाला जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंच जांच की। नयापुरा निवासी राजेश रैक्वार का पुत्र धर्मेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है।

बुधवार को वह कक्ष में रखी अलमारी के समीप सो गया। विद्यालय की छुट्टी होने पर सभी छात्र चले गए लेकिन धर्मेंद्र पर किसी की नजर नहीं पड़ी। शिक्षक भी क शिक्षा व मुख्य गेट का ताला डालकर अपने-अपने पर चले गए। छुट्टी के तीन घंटे बाद जब छात्र की नींद खुली तो कमरा बंद होने पर वह घबरा गया। खिड़की खोलकर उसने विद्यालय से बाहर निकालने के लिए आवाज लगाई। तब मोहल्लेवासी एकत्र हो गए और शिक्षकों को फोन पर सूचना दी जिसके बाद छात्र को सकुशल बाहर निकाला गया।अभिभावकों ने इस मामले में शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। खंड शिक्षा अधिकारी गौरव शुक्ला ने गुरुवार को विद्यालय पहुंच जांच की। उन्होंने छात्र के बयान दर्ज

किए बताया कि जांच आख्या उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। दोषी के खिलाफ कारवाई होगी।