निरीक्षण में गैरहाजिर मिले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में समय से न पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग कड़ा रुख अपना रहा है। पूरे प्रदेश में बीते एक हफ्ते में 3900 शिक्षक औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले हैं। इनके खिलाफ महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



महानिदेशक ने कहा कि विद्यालय समय से खोलने व शिक्षण कार्य को दुरुस्त कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसीलिए सभी बीएसए को स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह गैर हाजिर मिले शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।