मिड डे मील में मिली छिपकली, कई बच्‍चों की हालत बिगड़ी

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बीबीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को परोसे गए भोजन में छिपकली मिल गई। भोजन खाने से एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला सहित पुलिस बल पहुंच गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अन्य बच्चों से पूछताछ कर रहे हैं। गांव में ग्राम प्रधान और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी पूछताछ की जा रही है।


जिला अस्पताल पहुंचे राज्य मंत्री, अधिकारियों से की बात

बीस से अधिक बच्चें जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। भर्ती बच्चों को देखने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचे हैं। सीएमएस राकेश कुमार ने वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा को बच्चों की पूर्ण स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए हैं। वही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिड डे मील का सैंपल लेने विद्यालय पहुंची हैं। सीएमएस ने बताया कि सभी बच्चे सामान्य है।