सख्त: सरकारी शिक्षकों के कक्षा में मोबाइल ले जाने पर रोक, जानिए किस राज्य का है यह फैसला


नई दिल्ली,। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के कक्षा में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगी दी गई है। कक्षा में जाने से पहले शिक्षकों को मोबाइल जमा करना होगा। इसको लेकर दक्षिण जिला उप शिक्षा निदेशक ने स्कूलों को सूचित किया है।

सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा में शिक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल न करने दिया जाए। निर्देशों के बावजूद ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ शिक्षक कक्षा में मोबाइल का प्रयोग करते हैं। स्कूल प्रमुख शिक्षकों को निर्देश दें कि कक्षा में जाने से पहले स्कूल प्रमुख के पास या लॉकर में अपना मोबाइल जमा कराएं।

अगर कक्षा में कोई शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए मिलता है तो उस शिक्षक और संबंधित स्कूल प्रमुख पर कार्रवाई की जाएगी। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ जिला पश्चिमी-ए के सचिव संतराम ने बताया कि इस निर्णय का स्वागत है। यह शिक्षण प्रक्रिया में बाधा है। स्कूल के समय में किसी भी तरह से मोबाइल और टैब का प्रयोग प्रतिबंधित होना चाहिए। शिक्षण के अलावा कोई कार्य करने या करवाने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।