प्राइमरी स्कूल में बच्चों से झाडू लगवाने का वीडियो वायरल


प्रतापगढ़। प्राइमरी स्कूल में बच्चों से झाडू लगाने का वीडियो बृहस्पतिवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वीडियो में एक छात्रा कक्षा में झाडू लगा रही है। वीडियो मंगरौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे किशुनगिरि शेषपुर का बताया जा रहा है।

वीडियो सुबह स्कूल खुलने पर प्रार्थना सभा से पहले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में बच्ची झाडू लगा रही है। साथ में एक और छात्रा है, जो उसका सहयोग कर रही है। जबकि शिक्षक कुर्सी लगाकर दूर बैठे हैं। वह साफ-सफाई होने का इंतजार करते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि छह माह पहले इसी विद्यालय में मेन्यू के हिसाब से बच्चों को मध्याह्न भोजन न दिए जाने पर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भूपेंद्र सिंह, बीएसए