लखनऊ। पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों ने सोमवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। समायोजन रद्द होने के पांच साल पूरे होने पर शिक्षामित्रों ने विरोध स्वरूप इस दिन को बरसी के तौर पर मनाया। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि आर्थिक तंगी से जान गंवाने वाले शिक्षामित्र साथियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। यही नहीं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि अनदेखी हुई तो शिक्षामित्र फिर आंदोलन करेंगे।