उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार अनदेखी कर रही है। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवाशर्तें लागू की जाएं। नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए।
संघ के प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली समेत 17 सूत्री मांगों को लेकर संघ 16 जुलाई से प्रदेश भर के शिक्षा भवन परिसर में धरना देगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। यह घोषणाएं रविवार को जिला संगठन के अध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में क्वीन्स इण्टर कालेज में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक की गई।
संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने कहा कि नवम्बर के पहले हफ्ते में जिला सम्मेलन आयोजित किया जाए। बैठक में चन्द्र प्रकाश शुक्ल, इनायत उल्लाह खां आदि मौजूद रहे।