महंगाई भत्ते की किस्त का आदेश जारी हो


लखनऊ। प्रदेश के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर एसोसिएशन ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते-राहत की किस्त का आदेश जारी किए जाने की मांग उठाई है।

संगठन की अध्यक्ष रेनू शुक्ला व महासचिव शशिकांता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को पहली जनवरी 2022 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता, राहत की किस्त दी जा चुकी है।