प्रयागराज, माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों को तीन साल से एश्योर्ड करियर प्रमोशन (एसीपी) नहीं मिला है। 16 साल की सेवा पूरी कर चुके करीब 40 अधिकारी हैं, जो एसीपी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह प्रमोशन मिलने पर उन्हें 6600 के स्थान पर 7600 ग्रेड पे मिलने लगेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के कुछ के अधिकारियों को प्रोन्नति तो दी गई, लेकिन एसीपी नहीं मिलने से निचले ग्रेड पे पर उन्हें काम करना पड़ रहा है। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) प्रमोशन पद है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और डीडीआर समान रूप से 6600 के ग्रेड पे पर काम कर रहे हैं, जबकि डीडीआर पद उच्च है।