हिलारी (मुरादाबाद) हिलारी थानाक्षेत्र में एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि शिक्षक छात्रा को डरा धमकाकर चार साल से दुष्कर्म कर रहा था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने डिलारी थानाक्षेत्र के रहटा माफी गांव निवासी लक्की उर्फ योगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी एक इंटर कालेज में शिक्षक हे आरोपी ने कक्षा नौ से बारह तक डरा धमकाकर चार साल उसका शोषण किया।
अब छात्रा एक डिग्री कालेज से स्नातक कर रही है। अब भी आरोपी छात्रा पर दबाव बना रहा था कि वह उसे मिलने आए। शिक्षक के उत्पीड़न से छात्रा बहुत अधिक परेशान हो गई, तब उसने हिम्मत जुटाकर अपने माता पिता को इस घटना की जानकारी दी। डिलारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।