महिला शिक्षामित्र ने एडवांस में किए विद्यालय रजिस्टर पर हस्ताक्षर, हुई कार्रवाई

एटा। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव थरौली स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षामित्र ने उपस्थिति रजिस्टर पर एडवांस में ही 25 जुलाई के हस्ताक्षर कर दिए। इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने रजिस्टर को तलब कर लिया और संबंधित शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई कर एक माह का मानदेय रोका गया है।


कंपोजिट विद्यालय थरौली में कार्यरत शिक्षामित्र ममता देवी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर सोमवार के कॉलम में एडवांस हस्ताक्षर कर दिए गए। रजिस्टर पर अग्रिम हस्ताक्षर होने की जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने रजिस्टर को तलब कर लिया। बीएसए ने शिक्षामित्र से रजिस्टर पर एडवांस में हस्ताक्षर करने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका।

बीएसए संजय सिंह ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ममता देवी द्वारा रजिस्टर पर एडवांस में 25 जुलाई के कॉलम में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसमें सुबह 7:30 बजे का समय डाला गया है। शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई कर एक माह का मानदेय रोका गया है। अन्य विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण भी कराया जाएगा।