*कड़ा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में चला संघन निरीक्षण अभियान*
कौशाम्बी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह ने मंगलवार को तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। साथ ही दर्जन भर टीचरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। निलंबित शिक्षको पर विद्यालय समय से न खोलने का आरोप है। इसके अलावा अनुपस्थिति टीचरों का वेतन रोका गया है।
कड़ा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को डीएम के फरमान पर संघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। अफसरों के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नज्जु का पुरा, कम्पोजिट विद्यालय जफरपुर, कम्पोजिट विद्यालय किरहियापर बंद मिले हैं। शासकीय टाइम से विद्यालय न खुलने होने पर तीनों प्रधानाध्यापक को बीएसए प्रकाश सिंह ने निलंबित कर दिया है। साथ ही कई विद्यालयों में बिना अवकाश शिक्षक नदारत थे। बिना सूचना नदारत सभी शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। अफसरों के औचक निरीक्षण से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।