परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों को हुई किताब वितरण की शुरुआत

 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों को सत्र 2022-23 के लिए नि:शुल्क किताब वितरण की शुरुआत बुधवार को प्रयागराज से हुई।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा द्वितीय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं। कक्षा तीन की छात्रा काजल, आनंदी, अल्बा, सिद्धार्थ, अनमोल व अनुष्का, पांचवीं की जैनब, शैली, मान्या, आफरीन, नन्दिनी, छठवीं के अली, आकाश आदि के चेहरे किताबें पाकर खिल उठे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि नि:शुल्क पुस्तकें शीघ्र ही सभी विद्यालयों में वितरित कर शिक्षण को गति प्रदान की जाएगी। मिड-डे-मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में किसी अन्य जिले में पुस्तक वितरण की सूचना नहीं है।