हापुड़ : बीते 11 जुलाई को दहीरपुर रज्जाकपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दो छात्राओं के साथ हुई अभद्रता के मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर प्रधान अध्यापिका और शिक्षिका के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दहीपुर रज्जाकपुर निवासी पीड़ित विद्यार्थी के पिता ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 11 जुलाई को दहीरपुर रज्जाकपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उसकी चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची और उसकी सहेली स्कूल गई हुई थी। स्कूल में शिक्षिका प्रत्येक बच्चे को स्कूली ड्रेस पहना कर फोटो खींच रही थी । बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि इस दौरान दोनो बच्चियों की स्कूल ड्रेस उतरवाकर सबके सामने निर्वस्त्र करते हुए बच्ची के साथ मारपीट भी की गई । उधर आरोपी पक्ष की शिक्षिका ने बताया कि इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं घटित हुई थी उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत है। जिसकी विभाग और पुलिस निष्पक्ष जांच पड़ताल करा लें। इस संबंध में कपूरपुर थाना प्रभारी शिकायत के आधार पर प्रधानाध्यापिका वंदना और शिक्षिका सुनीता के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच पड़ताल पुलिस क्षेत्राधिकारी करेंगे।