महानिदेशक विजय किरण आनंद ने भरी हुंकार, बीएसए, एबीएसए व ARP को दी यह चेतावनी
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टियों की स्वीकृति से लेकर एरियर तक किसी भी तरह से शिक्षक का शोषण होता है तो सम्बंधित पर ऐसी कार्यवाही होगी कि इतिहास याद रखेगा ।
महानिदेशक विजय किरण आनंद की हुंकार भरी चेतावनी;- यदि किसी भी बीएसए एबीएसए ARP वह प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षकों का शोषण किया तो उन पर जो कार्रवाई होगी वह इतिहास याद रखेगा