पदोन्नत 81 शिक्षिकाओं से मांगा विकल्प


प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन पाने वाली शिक्षिकाओं से तैनाती के लिए विकल्प मांगा गया है।

पूर्व में 25 जुलाई तक विकल्प मांगा गया था लेकिन 81 शिक्षिकाओं ने विकल्प नहीं दिया। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) केके गुप्ता ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 28 जुलाई को भेजे पत्र में साफ किया है कि तीन अगस्त तक विकल्प उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।