सोनभद्र,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में विकास खण्ड चोपन के विद्यालयों में अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन और दो अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोक दिया गया है। पांचों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अन्य शिक्षकों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने सोमवार की सुबह विकास खण्ड चोपन के जुगैल न्याय पंचायत अवस्थित कुल 10 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय डुबटिया, गौरघट्टी,करियावा, जुगैल, जुगैल खास पूर्वी, परसिधहिया, थर्री, पुसरेव, सलैयापान तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगैल जाकर वहां पठन-पाठन और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय डुबटिया, महेंद्र वर्मा प्राथमिक विद्यालय पुसरेव और सुरेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय सलैयापन, अनुदेशक सतीश यादव और शीला देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगैल का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरुद्ध करते हुए संबंधित से तत्संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न आपका अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए आपकी सेवा पुस्तिका में सेवा व्यवधान अंकित कर दिया जाय। इसके साथ ही बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार लाने के सम्बंध में सभी शिक्षको को निर्देशित किया गया। बीएसए ने बताया कि उक्त अनुपस्थित शिक्षकों और अनुदेशकों का स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया कि औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।
.