स्कूलों को तीन साल के लिए लेना होगा गोद, 27 सुविधाओं की सूची जारी


लखनऊ। स्कूलों को तीन साल के लिए गोद लेना होगा। सरकार ने 27 सुविधाओं की सूची जारी की है जिसे उपलब्ध कराने में आम आदमी, एनजीओ, सीएसआर, पूर्व छात्र आदि मदद कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को स्कूलों को दान, सहयोग देने के लिए कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल के क्रियान्वयन का आदेश जारी कर दिया है।


अब स्कूलों को किसी भी तरह का दान इस पेार्टल की मदद से ही दिया जाएगा। आदेश के मुताबिक पांच श्रेणियों में सहयोग दिया जा सकेगा। स्कूलों में पथ प्रदर्शक बनने के लिए गणित, विज्ञान समेत अन्य विषयों के साथ नृत्य, वाद्ययंत्र या कोई भी कला सिखाई जा सकेगी। पोर्टल पर लॉगिन करके के बाद ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें एक टोकन नंबर व आभार पत्र दिया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet