निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 23 शिक्षक शिक्षिकाएं, मांगा स्पष्टीकरण


 हरदोई : शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण लगातार जारी है। बुधवार को छह ब्लाकों के निरीक्षण में 23 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि बुधवार को भरावन, टड़ियावां, पिहानी, टोडरपुर, संडीला व बावन ब्लाक के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयक के माध्यम से कराए गए, जिसमें कुल 23 शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण आख्या आते ही अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे।


1830 परिषदीय विद्यालयों का अभी होना है निरीक्षण निरीक्षण अभियान में अब तक 1616 विद्यालयों का निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण के बादभी अब तक 1830 विद्यालयों का निरीक्षण शेष है। महानिदेशक की ओर से समीक्षा के बाद शेष विद्यालयों के निरीक्षण 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।