गैरहाजिर रहे 21 अध्यापक, कारण बताओ नोटिस जारी

 

बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने शुक्रवार को बासडीह इण्टर कालेज का निरीक्षण किया 21 अध्यापक, एक लिपिक, एक दफ्तरी और चार चपरासी गैरहाजिर थे। सबको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार पांडेय व दो चपरासी डीआईओएस के निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी मामूली थी। इस पर डीआईओएस ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना इसपायर अवार्ड योजना, छात्रवृत्ति, हर घर तिरंगा, अमृत महोत्सव, सड़क सुरक्षा, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली और उनको सुचारु रूप से संचालित करने को कहा। अनुपस्थित अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को डीआईओएस ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।