सूरतेहाल : छह साल से स्कूल नहीं आए, फिर भी सेवा में हैं 18 शिक्षक

सिद्धार्थनगर,  बेसिक शिक्षा विभाग में गजब का खेल चल रहा है। सिद्धार्थनगर के अलग-अलग विद्यालयों में तैनात 16 शिक्षक व दो शिक्षामित्रों ने दो-चार दिन नहीं, वर्षों से स्कूल का मुंह ही नहीं देखा है। कोई सालभर से, कोई दो वर्ष तो कोई छह-छह साल से स्कूल नहीं पहुंचा। कमाल यह है कि ये फिर भी सेवा में बने हैं। ताज्जुब यह है कि इतने वर्ष बाद भी इनके खिलाफ निलंबन-बर्खास्तगी सहित कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब विभाग ने इन्हें पत्रावलियों के साथ तलब किया है।


फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई अभी पूरी नहीं हो पाई है और नए मामले सामने आते जा रहे हैं। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने मार्च 2022 में जिले के सभी बीईओ को पत्र भेजकर नदारद शिक्षकों की सूचना मांगी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिले के छह ब्लॉकों में 16 शिक्षक व दो शिक्षामित्र वर्षों से स्कूल ही नहीं आए। कई शिक्षक 2016 से गायब हैं।