18 आईपीएस समेत 22 अफसर का तबादला


लखनऊ,। शासन ने गुरुवार को देर रात 18 आईपीएस समेत 22 अफसरों का तबादला कर दिया।


डीआईजी-एसपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ सभाराज को अभिलेख ब्यूरो में ही डीआईजी, डीआईजी-एसपी विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ स्वामी प्रसाद को विशेष जांच प्रकोष्ठ में ही डीआईजी, डीआईजी-एसपी रेलवे लखनऊ सौमित्र यादव को डीआईजी यूपी-112, डीआईजी-एसपी अभिसूचना मुख्यालय रमेश को मुख्यालय में डीआईजी, डीआईजी-एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर नगर बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी लखनऊ, डीआईजी-एसपी फूड सेल लखनऊ दयानंद मिश्र को फूड सेल में डीआईजी, डीआईजी-सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली योगेश सिंह को डीआईजी महिला सुरक्षा संगठन लखनऊ, डीआईजी-एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन मुख्यालय, डीआईजी-सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ एन.कोलांची को डीआईजी साइबर क्राइम, डीआईजी-एसपी विशेष जांच लखनऊ सर्वेश कुमार राना को डीआईजी खाद्य लखनऊ, डीआईजी-एसपी (आर) अभिसूचना जगुल किशोर को दूरसंचार विभाग, डीआईजी-एसपी विनोद मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया।