औरैया, जून व जुलाई माह में प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने वाले 107 शिक्षक व कर्मचारियों का बीएसए ने एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही सभी से तान में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार व खंड शिक्षा अधिकारियों ने जिले के 1265 परिषदीय विद्यालयों में जून व 20 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 107 हेड मास्टर, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण कार्यालय को देने का आदेश जारी किया है। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है।