प्रयागराज : टीजीटी- पीजीटी के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों की सूची अपडेट करने की मांग की है। मंगलवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को उन्होंने मांग पत्र सौंपा।
टीजीटी-पीजीटी 2021 के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेंद्र देव से मिला। अभ्यर्थियों ने बताया कि विधान परिषद सदस्य सुरेश त्रिपाठी द्वारा मांगे जाने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी और पीजीटी के रिक्त पदों की जो सूची दी है, उसमें विसंगति है। निदेशालय ने बताया कि टीजीटी के 1404 और पीजीटी के 219 पद रिक्त हैं। इसके साथ 12 जिलों में रिक्त पदों की संख्या शून्य बताई गई। जबकि वहां के के लिए चयनित कई अभ्यर्थियों ने ज्वाइन नहीं किया है। अपर शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया कि अभ्यर्थीवार सूची को अपडेट कराया जाएगा। इस मौके पर धर्मेंद्र पांडेय, संदीप सिंह, रजनीश आदि थे।