PRIMARY KA MASTER: सरकारी स्कूलों में भी अब एक्टिविटी कार्ड से पढ़ाए जाएंगे बच्चे


लखनऊ। क्या पानी का अपना कोई स्वाद होता है? क्या वायु भी अपनी जगह लेती है? ये और ऐसे ही सवालों के जवाब अब बच्चे शिक्षकों के साथ मिल कर ढूंढ़ेंगे। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी विज्ञान आधारित गतिविधियां आसपास की चीजों के इस्तेमाल से करवाई जाएंगी।


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद विज्ञान और गणित पढ़ाने के लिए एक्टिविटी कार्ड तैयार कर रहा है। इसे अगले दो महीने में स्कूलों में लागू किया जाएगा। ‘आओ करके सीखे’ पर आधारित इन एक्टिविटी कार्ड में विज्ञान के सिद्धांतों को सरल गतिविधियों के माध्यम से सिखाया जाएगा। एससीईआरटी अपने स्तर से इसे बना रहा है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet