प्रयागराज। जिले के परिषदीय स्कूलों में 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विद्यार्थियों व शिक्षकों हर दिन योग करने और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की ओर से आयोजित होने वाली क्विज में प्रतिभाग करने को भी प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में परिषदीय सहायता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से पूर्व माध्यमिक विद्यालय एलनगंज में शुरू हुआ। में मुख्य प्रशिक्षक आशुतोष कुमार मौर्य रहे।