दूसरे के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही प्रधानाध्यापक बर्खास्त


देवरिया: दूसरी शिक्षक के नाम पर सलेमपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में नौकरी करने वाली प्रधानाध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया है। गोपालपुर की प्रधानाध्यापक सविता शुक्ला ने बरेली के भुता ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चंदोखा छेदा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सविता शुक्ला के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया था। एसटीएफ की जांच में पुष्टि होने के बाद सोमवार को बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। जांच में जिले के पांच और शिक्षकों के भी अभिलेख संदिग्ध पाए गए हैं। उनके विरुद्ध भी शीघ्र कार्रवाई करने की विभागीय तैयारी है।


गोपालपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात सविता शुक्ला ने हाईस्कूल व इंटर का प्रमाणपत्र राम भरोसे लाल बालिका इंटर कालेज बरेली का लगाया था। एसटीएफ ने जब इसका सत्यापन कराया तो पता चला कि प्रमाण पत्र सविता शुक्ला पुत्री ओमप्रकाश शुक्ला निवासी गुलाब नगर बरेली का है। सलेमपुर में तैनात सविता ने इसे फर्जी ढंग, से तैयार किया है और अपना पता सविता शुक्ला पुत्री ओमप्रकाश शुक्ला निवासी बिंदवलिया थाना भटनी दिया है। भटनी पुलिस से जांच कराई गई तो बिंदवलिया में इस नाम की कोई महिला नहीं मिली। बीएसए संतोष कुमार ने बताया कि फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाली सविता शुक्ला को बर्खास्त कर दिया गया है।