बच्चों से अश्लील हरकत पर प्रधानाध्यापक गिरफ्तार


पिसावा। क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। बच्चों की शिकायत पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। अभिभावकों ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि खुर्जा जंक्शन निवासी सोनू गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि वह बच्चों के साथ वर्ष 2016 से अश्लील हरकत कर रहा था। 

 




अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक स्कूल से किसी न किसी बहाने से उन्हें अपने घर या किसी अन्य जगह पर ले जाता था, जहां वह बच्चों के साथ कुकर्म, अश्लील हरकत और शारीरिक शोषण करता था। बच्चों ने कई सालों तक डर की वजह से इस बारे में किसी को नहीं बताया। कुछ दिन पहले तीन बच्चों ने अश्लील हरकत की जानकारी अभिभावकों को दी। अभिभावकों ने पुलिस से शिकायत कर दी। थाना प्रभारी नारायण दत्त तिवारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है।