09 June 2022

ग्रीष्मावकाश खत्म होने से पहले परिषदीय शिक्षकों के तबादले करने की मांग



लखनऊ । उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश खत्म होने से पहले शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। संघ का कहना है कि अगर 15 जून को छुट्टियां खत्म होने से पहले प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो फिर शैक्षिक सत्र के बीच में कैसे स्थानांतरण होगा? शिक्षकों को इसका डर सता रहा है। इसलिए सरकार को जल्द शिक्षकों की रुकी स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। इससे जरूरतमंद शिक्षकों को सहूलियत होगी।


संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की है कि मुख्यमंत्री जिले के बाहर ही नहीं बल्कि जिले के अंदर ट्रांसफर चाहने वाले हजारों शिक्षकों की समस्याओं पर भी विचार करें। ये शिक्षक गृह जिले में पद रिक्त होने के बावजूद 10 साल से 80 से 130 किमी दूर तक कार्यरत हैं। इसलिए जिला अंदर भी तबादले कराए जाने चाहिए। उन्होंने कई साल से रुकी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया को भी पूरी किए जाने की मांग की है। ब्यूरो