शिक्षा विभाग में हुए तबादलों का विरोध

लखनऊ। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने नई स्थानांतरण नीति के विरोध में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा। 


एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना दे रहे कर्मचारियों कहा कि स्थानांतरण नीति में 100 प्रतिशत कर्मचारियों के तबादले की बात है, जबकि यह 20 प्रतिशत तक ही हो सकता है। कर्मचारियों ने कहा विभाग ने जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो संगठन अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा। लोकेश गुप्ता और अवधेश समेत अन्य ने कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर धरना देकर शिक्षा निदेशक (बेसिक) को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा है।