ऐलान:यूपी बोर्ड के नतीजे इसी सप्ताह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट समय से जारी करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते रिजल्ट जारी किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रिजल्ट निकलने की सूचना अभिभावकों-परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए।


यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर रिजल्ट तैयार कर लिया है। प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।