वर्ष 2016 और 2021 के प्रतीक्षारत टीजीटी, पीजीटी अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास घेरा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वो उनकी मांग पर विचार करेंगी। इससे पहले अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से अपील की थी। उन्होंने अपर सचिव माध्यमिक से बात कर निस्तारण को कहा था।
सोमवार 11 बजे डेढ़ सौ अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे। टीजीटी, पीजीटी के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने 2013 की तरह काउंसलिंग शिक्षा निदेशालय से कराने की मांग की। मंत्री ने धर्मेंद्र यादव, धर्मेंद्र पाण्डेय, संदीप सिंह, ललित तिवारी, रामबाबू शुक्ला को बुलाकर वार्ताकी।