वेतन की मांग को लेकर रिटायर्ड शिक्षक ने दिया धरना


प्रतापगढ़ : दो साल के वेतन की मांग को लेकर रिटायर्ड शिक्षक ने डीआइओएस कार्यालय पर धरना दिया। डीआइओएस को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया ।


पूरे चकई गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडेय केपी हिंदू इंटर कालेज में शिक्षक थे। इनका आरोप है कि उन पर जबरन नौ मई 2000 को कालेज प्रबंध तंत्र ने 10 हजार रुपये जुर्माना ठोक दिया था। जुर्माने की राशि जबरन वसूले जाने के डर से वे 10 के मई को कुएं में उतर गए थे। पुलिस ने पिटाई करके उन्हें जेल भेज दिया था। बाद में उन्हें निलंबित और बर्खास्त कर दिया गया था। 10 मई 2002 को उन्हें बहाल कर दिया गया था। सुरेश का कहना है कि उन्हें 11 मई 2000 से 10 मई 2002 तक का वेतन नहीं मिला था । वेतन भुगतान के लिए उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था, इसके बाद भी डीआइओएस बकाया वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। वेतन भुगतान की मांग को लेकर उन्होंने शुक्रवार को डीआइओएस कार्यालय में धरना दिया