टीजीटी-पीजीटी तदर्थ शिक्षकों के रिक्त पदों पर तत्काल जारी हो अधियाचन


टीजीटी-पीजीटी तदर्थ शिक्षकों के रिक्त पदों पर तत्काल जारी हो अधियाचन-


प्रयागराज:-प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रबन्धकों द्वारा अवैधानिक तरीकों से रखे गए तदर्थ शिक्षकों की सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवाएं खत्म करने के आदेश की उत्तरप्रदेश की योगी द्वारा अवहेलना करने का आरोप युवा मंच ने लगाया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश की अवहेलना करने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने तत्काल तदर्थ के पदों पर अधियाचन जारी करने की मांग की है। अनिल सिंह ने बताया कि रविवार को सलोरी में  छात्रों से प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर  शुरू हो रहे संवाद में प्राथमिक विद्यालयों व माध्यमिक विद्यालयों में सभी रिक्त पदों को भरने के मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा।
 टीजीटी-पीजीटी जीआईसी अंग्रेजी विषय से सम्बंधित सफलता का सीक्रेट जानने के लिए अभी 9453187618 पर व्हाट्सएप करें। श्री पवन तिवारी जीआईसी शिक्षक अंग्रेजी।