जुलाई महीने से बायोमेट्रिक महीने से लगेंगी शिक्षकों की उपस्थिति,पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी

 

जुलाई महीने से   बायोमेट्रिक महीने से लगेंगी शिक्षकों की उपस्थिति,पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी 



कानपुर: माध्यमिक स्कूल madhamik vidyalya में शिक्षकों teachers की हाजिरी और उनकी उपस्थिति का समय बायोमीट्रिक मशीन  biometric machine में दर्ज होगा।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले के 13 राजकीय हाईस्कूल व आठ राजकीय इंटर कालेजों को जुलाई के पहले सप्ताह से बायोमीट्रिक मशीन biometric machine का संचालन शुरू करने के लिए चिह्नित किया है। यह व्यवस्था लागू होने से 21 माध्यमिक स्कूलों में 250 शिक्षकों teachers को बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी।


राज्य सरकार Government के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग madhamik shiksha vibhag ने सौ दिनों Day's की कार्ययोजना में राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षकों teachers की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य तय किया है। शिक्षा विभाग shiksha vibhag ने पोर्टल तैयार कर लिया है। जिले के माध्यमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें biometric machine लगाने व जहां मशीनें लगी हैं उन्हें दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हाल ही में पोर्टल द्वारा बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का परीक्षण सफल होने का दावा किया गया है। डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि राजकीय स्कूलों school में बायोमीट्रिक मशीन के जरिए शिक्षकों teachers की उपस्थिति दर्ज की होगी। सभी प्रधानाचार्यों को सूचित कर दिया गया है। आनलाइन उपस्थिति ब्योरा ही शिक्षकों teachers का वेतन Vetan तय करेगा।




पांच साल पहले भी बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज होती थी हाजिरी


पांच साल पहले माध्यमिक स्कूलों madhyamik school में बायोमीट्रिक मशीन biometric machine से हाजिरी दर्ज होती थी, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह से अमल में न लाए जाने से ठप हो गई थी। अब शासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग madhamik shiksha vibhag ने एक बार फिर आनलाइन online हाजिरी दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए हैं। स्कूलों में मशीनों को अपडेट Update कराने का काम पूरा हो चुका है।