Basic shiksha news: बर्खास्त फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा

देवरिया: परिषदीय विद्यालयों में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षकों पर अब और शिकंजा कसेगा। शुक्रवार को बीएसए संतोष कुमार राय ने बर्खास्त सभी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।




 मुकदमा दर्ज होने के बाद उनसे वसूली की कार्रवाई शुरू होगी। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वालों की जांच एसटीएफ कर रही है। हाल ही में एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के बाद कई शिक्षक बर्खास्त किए गए हैं। शुक्रवार को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर, बरहज, बैतालपुर, सलेमपुर, भाटपाररानी, भलुअनी, रामपुर कारखाना, देसही देवरिया, देवरिया, गौरीबाजार व नगर क्षेत्र देवरिया को बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बीएसए संतोष राय ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों की सूची खंड शिक्षा अधिकारियों को पहले ही भेजी जा चुकी है। उन्हें मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।