माध्यमिक शिक्षा के पटलों से 30 जून तक हटाएं तीन साल से जमे कार्मिक

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा के सभी कार्यालयों में एक ही पटल पर तीन वर्ष या उससे अधिक समय से जमे कार्मिक हटाएं जाएंगे। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने निर्देश दिया है कि 30 जून तक ऐसे कार्मिकों को दूसरे पटल का कार्य आवंटित किया जाए। 




यह भी निर्देश है कि कार्यालय प्रमुख अपने विभागाध्यक्षों को 30 जून को ही इस आशय का प्रमाणपत्र दें कि उनके यहां कोई कार्मिक तीन साल से एक ही पटल पर कार्यरत नहीं है। शासन ने 13 मई को आदेश दिया है कि समूह ग के कार्मिकों का पटल परिवर्तन व फील्ड में कार्यरत का क्षेत्र अनिवार्य रूप से बदला जाए। पटल परिवर्तन को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए।