मुविवि : बीएड की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, अंतिम तिथि 29 जून


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा सत्र 2022-2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान मंगलवार से प्रारंभ हो गया।



कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बीएड और बीएड विशिष्ट शिक्षा की ई- प्रवेश विवरणिका रिलीज की। प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जून तथा विलंब शुल्क सहित 9 जुलाई निर्धारित की गई है। त्रुटि संशोधन अवधि 10 से 14 जुलाई तक तय की गई है।