शिक्षक भर्ती के 2.72 लाख अभ्यर्थी फिर कसौटी पर


एडेड कालेजों की प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में दो लाख 72 हजार 380 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए 1722 व सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए 45, 257 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बेसिक शिक्षा निदेशालय मेरिट के आधार पर संबंधित विद्यालयों में नियुक्ति कराता लेकिन उसके पहले ही परीक्षा परिणाम पर सवाल उठे और अब वे जांच में सही मिले हैं। ऐसे में पूरा परिणाम फिर से जांचा जा रहा है।