स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 2126 स्कूल चयनित


लखनऊ, । स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत प्रदेश के 2126 स्कूलों को चुना गया है। इन स्कूलों का सर्वे थर्ड पार्टी से करवाया गया है। इनमें से 38 स्कूलों का चयन भी होगा जिसे केंद्र सरकार के मानकों के तहत चयनित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।

2126 और 38 स्कूलों को कार्यकम का आयोजन कर पुरस्कार दिए जायेंगे।इसके अलावा हर जिले में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पांच उत्कृष्ट शिक्षकों, पांच उत्कृष्ट ग्राम प्रधानों, उत्कृष्ट विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को भी सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी