प्रवक्ताओं के प्रपत्रों की जांच 20 से


प्रयागराज : राजकीय इंटर कालेजों (जीआइसी) में तीन विषयों के लिए चयनित 485 प्रवक्ताओं प्रमाणपत्रों की जांच 20 से 23 जून तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सरस्वती भवन में होगी।

चयनितों को चयन क्रमांक के अनुसार बुलाया है। प्रमाणपत्रों की जांच के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। अब इन चयनितों के प्रमाणपत्रों की जांच 20 जून से आयोग में दो चरणों में होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 20 जून को सुबह रसायन विज्ञान पुरुष वर्ग के 106 और संस्कृत महिला वर्ग की 13 प्रवक्ताओं के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। 21 जून को रसायन विज्ञान महिला वर्ग की 59 और गणित पुरुष वर्ग के 63 प्रवक्ताओं को बुलाया गया है। 22 जून को गणित पुरुष वर्ग के चयन क्रमांक 64 से 132 तक और महिला वर्ग की 53 की प्रवक्ताओं को बुलाया गया है। 23 जून को गणित महिला वर्ग के चयन क्रम 54 से 129 तक और संस्कृत पुरुष वर्ग के 46 प्रवक्ताओं के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। उन्होंने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर प्रमाणपत्र सत्यापन ( डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन) फार्म जारी किया गया है, उसे भरकर प्रिंट निकाल लें। शैक्षिक प्रमाणपत्रों के दो सेट बनाकर व सभी मूल प्रमाणपत्र साथ लाना होगा.