Primary ka master: विद्यालयों से लापता 82 शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की तलवार


सुल्तानपुर। जिले के परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत रहे 82 शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। ये 82 शिक्षामित्र लंबे समय से बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूलों से लापता चल रहे हैं। जिले में 1892 शिक्षामित्र कागजों में कार्यरत हैं। इसमें 1770 शिक्षामित्रों का वेतन सर्वशिक्षा अभियान से निर्गत होता है। वहीं, 122 शिक्षामित्रों का वेतन बेसिक शिक्षा परिषद से दिया जाता है। 1892 शिक्षामित्रों में से 82ऐसे हैं, जो लंबी अवधि से विद्यालयों से गैरहाजिर चल रहे हैं।


इन्होंने अपनी अनुपस्थिति के बारे में न तो हेडमास्टर को और न ही उच्चाधिकारी को ही सूचना दी है। इसमें से कुछ शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में चयनित हो गए हैं । बेसिक शिक्षा विभाग लंबी अवधि से गैरहाजिर चल रहे शिक्षामित्रों की कुंडली खंगाल रहा है। इन लापता शिक्षामित्रों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। बीएसए दीवान सिंह यादव ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। ब्योरा निकलवाते संबंधित शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।