स्कूल में बच्चों को झाड़ू लगवाने का मामला डीएम तक पहुंचा


आगरा

अमांपुर क्षेत्र के एक विद्यालय में बच्चों के द्वारा झाड़ू लगाए जाने के मामले में बसपा के पदाधिकारी डीएम हर्षिता माथुर से मिले। बसपाईयों ने विद्यालय में तैनात शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है।


शनिवार को बसपा के जिला अध्यक्ष शैतान सिंह भारती व पदाधिकारी डीएम हर्षिता माथुर से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अमांपुर क्षेत्र के ग्राम चौपारा स्थित प्राइमरी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से शिक्षक साफ सफाई का काम कराते हैं। इस मामले का वीडियो एक व्यक्ति द्वारा वायरल कर दिया गया। जिस के संबंध में शिक्षक शिक्षिकाओं ने उल्टे ही थाने में तहरीर देकर वीडियो वायरल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करा दी। बसपा पदाधिकारियों ने डीएम से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

इस मौके पर कमल कुमार बौद्ध, डीपी सिंह राना, अनिल बघेल, रविन्द्र बघेल, राजेन्द्र सिंह गौतम, अमित चंद्रा, राजकपूर बौद्ध, विकास बाबू सहित पीड़ित शिक्षार्थियों के परिजन भी मौजूद रहे।