सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता ''डीएलएड'' में अभ्यर्थियों का कम हो रहा रुझान

मऊ। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए 15 जून के बाद से आवेदन लेने की तैयारी चल रही है। 2018 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड मान्य होने के बाद डीएलएड की तरफ अभ्यर्थियों का रुझान कम होता जा रहा है। इससे निजी कालेजों के प्रबंधकों में मायूसी है। 




जिले में डायट सहित 96 डीएलएड कालेज में कुल 6200 सीटें हैं। डीएलएड 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए 15 जून के बाद से आवेदन लेने की तैयारी है। शासन से मंजूरी के बाद आवेदन लिए जाएंगे। पहले डीएलएड में एडमिशन के लिए मारामारी रहती थी। 2018 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड मान्य होने के बाद डीएलएड की तरफ अभ्यर्थियों का रुझान कम हुआ है। 2021-22 में डीएलएड की 6200 सीटों में से चार हजार ही भरी जा सकी थीं। 2019-20 का सत्र कोरोना संक्रमण के चलते शून्य रहा। 2018-19 में 2182 सीटें ही भर पाई थीं। डायट प्राचार्य हरि सिंह शाक्य ने बताया कि कई वर्षो से डीएलएड में सीटें फुल नहीं हो पा रही हैं। सत्र 2022-23 में डीएलएड में एडमिशन में आवेदन के लिए शासन से आदेश नहीं मिला है। लेकिन 15 जून से आदेश मिलने की संभावना है।